Top News

कोरोना की मार : मूर्तिकारों को नहीं मिल रहे खरीदार

वैशाली से लाल बाबू महतो की रिपोर्ट

वैशाली : जंदाहा प्रखंड क्षेत्र में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी सरकारी और गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाएं बंद है। इसी बीच पांच फरवरी को सरस्वती पूजा होने वाली है। इसे लेकर मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं। चूकी कोरोना काल चल रहा है ऐसे में मां सरस्वती की प्रतिमा बनाकर बेचने वाले मूर्तिकारों को इस बात का डर सता रहा है कि यही हाल रहा तो उनकी मूर्तियां कहीं बनकर तैयार ही ना रह जाए


मूर्तिकारों को इस बार पहले की तरह मूर्तियों का आर्डर नहीं मिले हैं जो मिले भी है तो छोटी प्रतिमा बनाने की ही मिले हैं। और पहले के मुकाबले बहुत ही कम ऑर्डर मिले हैं। कोरोना काल के कारण मूर्तिकारों को बीते वर्ष भारी नुकसान उठाना पड़ा था। मूर्तियों की बिक्री नहीं होने से मूर्तिकार कर्ज में डूबे हुए हैं इस वर्ष भी मूर्तिकारों को कोरोना ने चिंतित कर दिया है। इस वर्ष काम मूर्तियां ही बनाई है पर बुकिंग नहीं होने से उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न होने लगी है

इस वर्ष उनको उम्मीद थी कि मां सरस्वती की प्रतिमा को बेचकर स्थिति सुधार लेंगे लेकिन तीसरी लहर को लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं को बंद कर दिए गए हैं। इस वर्ष सरस्वती पूजा का आयोजन स्कूल - कॉलेज में नहीं होने के कारण मूर्तिकारों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं पूजन सामग्री से लेकर फल दुकानदारों तक को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post