Top News

भू लगान शिविर में 64 हजार 610 रुपये की हुई राजस्व वसूली

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार:सोमवार को फलका प्रखंड के पीरमोकाम पंचायत के पंचायत भवन में एवं हथवाड़ा पंचायत के सरकार भवन में भू लगान वसूली को लेकर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित राजस्व शिविर में दोनों जगहों से 64 हजार 610 रुपये की राजस्व वसूली हुई। आयोजित शिविर की अध्यक्षता प्रभारी राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन ने की। उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में सोमवार को हथवाड़ा पंचायत व पीरमोकाम पंचायत में भू लगान वसूली को लेकर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया


शिविर में पीर मकाम पंचायत में 18 हजार 860 रुपये व हथवाड़ा पंचायत के शिविर में 45 हजार750 रुपये की भू लगान रसीद काटा गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भूस्वामी के द्वारा अपने-अपने जमीन का ऑफलाइन रसीद कटाया जा रहा है। अवसर पर राजस्व कर्मचारी प्रभात चौधरी मुखिया भारती कुमारी, विनोद मिर्धा, उप मुखिया मोहम्मद साजिद समेत वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post