सासाराम से संतोष दुबे की रिपोर्ट
रोहतास : विकास रोजगार के उद्देश्य से फिल्म शूटिंग को लेकर राजद विधायक सासाराम ने सरकार से सब्सिडी उपलब्ध कराने की उठाई मांग सोमवार को राजद के सासाराम विधायक राजेश गुप्ता ने विकास रोजगार के उद्देश्य फिल्म शूटिंग को लेकर सरकार से सब्सिडी उपलब्ध कराने की मांग उठाई है । सासाराम के राजद विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि रोहतास जिला सहित बिहार में फिल्म का शूटिंग भी होने लगा है
सरकार सब्सिडी उपलब्ध कराने लगती तो यहां विकास के साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा गौरतलब हो कि तकिया में राजद विधायक राजेश गुप्ता परिवारिक कॉमेडी भोजपुरी फिल्म दो शहजादे के मुहूर्त पर पहुंचकर फीता काटकर नारियल तोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की जहां कई लोग मौजूद रहे बड़ी बात है कि अबतक मुंबई सहित बड़े शहरों को ही फिल्म की शूटिंग के लिए जाना जाता था
अब रोहतास जिला में भी फिल्म हब बनते जा रहा है फिल्मों का मुहूर्त और फिल्मों का शूटिंग स्थानीय कलाकारों और बाहरी कलाकारों के द्वारा बनाया जा रहा है इसी कड़ी में सासाराम तकिया मोहल्ला स्थित स्वयंवर वाटिका में दो सहजादे भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त किया गया जहां राजद विधायक मौजूद रहे।
Post a Comment