मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा : बाल विवाह और दहेज उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहित आईसीडीएस कर्मियो के द्वारा जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली गई। ब्लाॅक स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से निकलकर भ्रमण करते हुए बीएल इन्टर स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई। स्कूल प्रांगण में एलएस किरण कुमारी ने बाल विवाह व दहेज उन्मूलन का शपथ दिलाई गई। इससे पहले कार्यकाल परिसर से सीडीपीओ अहमद रजा खान ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया
एलएस कुमारी निशि, रजनी सिंह, किरण कुमारी, प्रियंका, सुप्रभा रानी, प्रियंका यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने बैनर पोस्टर के साथ बाल विवाह व दहेज उन्मूलन जागरूकता रेली निकाली। इस दौरान बाल विवाह को दूर करे हम, जीवन में आगे बढे हम, बाल विवाह अपराध है, हम सब के लिए अभिशाप है। ऐसे नारे लगाकर लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही बाल विवाह को रोकने और दहेज उन्मूलन का शपथ लिया गया। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका मौजूद थे।
Post a Comment