मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा : कमलेश्वरी प्रसाद महाविद्यालय के नये प्राचार्य के रूप में डाॅ जवाहर पासवान ने शुक्रवार को योगदान लिया है। निवर्तमान प्राचार्य डॉ राजीव रंजन के सेवानिवृत्त उपरांत शुक्रवार को श्री पासवान ने केपी काॅलेज के प्राचार्य बने। इस दौरान प्रो जवाहर पासवान ने बताया कि 27 जुन 2003 को केपी काॅलेज में शिक्षक के रूप में पहला योगदान लिये थे। इसके 18 साल बाद बीएनएमयु द्वारा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य बनाये गए हैं। डाॅ जवाहर पासवान ने योगदान लेते हुए कहा कि बहुत जल्द काॅलेज में शैक्षणिक माहौल कायम किया जाएगा
उन्होंने कहा कि काॅलेज के संपूर्ण विकास को पहली प्राथमिकता देगें। वहीं निवर्तमान प्राचार्य डॉ राजीव रंजन ने महाविद्यालय परिवार के प्रति अभार व्यक्त किया। कहा सेवानिवृत्त के बाद भी महाविद्यालय के विकास के लिए प्रयासरत रहूँगा। इससे पहले नये प्राचार्य का फूल माला, शाॅल से स्वागत किया गया। काॅलेज के एनसीसी कैडेट के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
मौके पर टीपी काॅलेज मधेपुरा प्राचार्य डॉ केपी यादव, शिशू रोग विशेषज्ञ डाॅ एलके लक्ष्मण, हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ पंकज कुमार, समाजसेवी मनोज कुमार, डॉ सुभाष पासवान, लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार, प्रो अंजली पासवान, डॉ फिरोज मंसूरी, डॉ उपेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ अरविंद कुमार डिसिल्वा, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ शंकर कुमार मिश्र, डाॅ महेंद्र मंडल, डाॅ अमरेंद्र कुमार, डॉ शज्जाद अक्खतर, डाॅ सिकेन्द्र कुमार, डॉ अरूण साह, प्रधान सहायक नीरज कुमार निराला, लेखापाल देवाशीष देव, गजेंद्र दास, सिंटू, संत, मनीष, नीरज सहित सभी काॅलेज कर्मी मौजूद थे।
Post a Comment