Top News

नकली खाद बनाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार : ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर सोमवार की देर रात 1:30 बजे फलका के भरसिया वार्ड संख्या 7 में नकली खाद निर्माण हो रही एक फैक्ट्री का उद्भेदन फलका पुलिस व कृषि पदाधिकारी ने किया। यहां भरसिया के चुन्नू महलदार के घर इफ्को 20-20-0-13 व सोना एनपी के खाद तैयार होने का गोरखधंधा चल रहा था। वहीं फलका पुलिस ने इस सिलसिले में 115 बोरा सील बंद इफ्को खाद व तीन बोरा खुला खाद सोना एनपीके 30 बोरा के अलावा इफ्को 20- 20-0-13 का 186 बोरा खाली सिलाई करने वाला मशीन व खाद निर्माण में उपयोग आने वाला सारा सामान जब्त कर थाना लाया गया। वहीं मौके पर फलका पुलिस ने चुन्नू महलदार व उसके पुत्र चिंतन कुमार महलदार तथा उमेश महलदार को भी गिरफ्तार किया है


तथा कृषि पदाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश में जुट चुके हैं। नकली खाद बनाने की फैक्ट्री के उद्भेदन की कार्रवाई ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर हुई। ग्रामीणों के सूचना के मुताबिक यह नकली खाद का गोरखधंधा पिछले 3 माह से चल रहा था। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान पु०अ०नि ० अनिल कुमार कृषि पदाधिकारी रामपुकार पासवान ,कृषि समन्वयक संजीव कुमार सिंह , मनकेश्वर कुमार फैक्ट्री स्थल पर पहुंचकर नकली खाद समेत नकली खाली बोरा, सिलाई मशीन व नकली खाद निर्माण सामग्री आदि जब्त कर लिया। मामले में कृषि पदाधिकारी के आवेदन पर कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post