Top News

मुफलिस परिवारों के बीच कामरी का वितरण किया गया

वैशाली से लाल बाबू महतो की रिपोर्ट

वैशाली : जंदाहा प्रखंड के जाप के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राजू के निजी आवास पर गौसपुर एवं महिसौर पूर्वी अनुसूचित टोला के मुफलिस परिवारों के बीच कामरी का वितरण किया गया. कामरी का वितरण जनता राज मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने सैंकड़ों मुफलिस परिवारों के बीच कामरी का वितरण किया. वही जनता राज मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जनता राज मोर्चा बढ़ती ठंड को देखते हुए मुफलिस दीन हीन के बीच कावरी का वितरण किया जा रहा है


इसमें स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मुफलिस लोगों का चयन कर उन्हें ठंड से बचने के लिए कामरी दिया गया है.साथ ही उन्होंने बताया कि समय-समय पर विभिन्न तरह की आपदाओं में भी मोर्चा परिवारों के सदस्य ने मुफलिस लोगों को सहयोग करती रहती है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच रामचंद्र राय, सुमन भगत, सुरेंद्र पोद्दार, अनिल रजक, मनोज राय एवं रविंद्र शर्मा आदि सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post