फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार : रविवार को फलका प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय झगरूचक, मोहम्मद नगर राजधानी, दरमाही, बभनी व पोठिया में कोविड-19 वैक्सीन लेने के लिए 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों के लिए कैंप लगाया गया। जहां काफी संख्या में किशोर एवं किशोरियों ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। टीकाकरण के बाद किशोर व किशोरियों को चिकित्सक की निगरानी में आधे घंटे बैठाए गए और उनकी तमाम गतिविधियों पर निगरानी रखे गये
वैक्सीन लेने के बाद दर्जनों छात्रा ने बताया कि हर व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लेना चाहिए ताकि अपने व परिवार सहित अन्य लोगों को खतरे से बचाया जा सके। साथ ही लोगों को संदेश देते हुए कहा कि वैक्सीन लेने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु के किशोर एवं किशोरियों के लिए वैक्सीन लेने के लिए प्रत्येक दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिविर का आयोजन किया जाता है। रविवार को फलका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में 234 किशोर एवं किशोरियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले 300 व्यक्तियों को दूसरा डोज लगाया गया है।
Post a Comment