Top News

भारत में गणतंत्र दिवस का महत्व : संजय भारती


भारत के 73 वें गणतंत्र दिवस पर समस्तीपुर जिला के हसनपुर ब्लॉक रोड स्थित भारती कॉन्सेप्ट कम्पिटीशन कोचिंग संस्थान में पत्रकार संजय भारती झंडोत्तोलन के बाद सम्बोधित करते हुए कहा कि सन् 1950 से हर साल 26 जनवरी को हमारे भारत देश में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 में हमारे देश के महापुरुषों ने भारतीय संविधान को अस्तित्व में लाये थे । जबकि हमारे देश के महापुरुषों ने हमारे भारत देश को ब्रिटिश शासन से 15 अगस्त 1947 को भारत को गुलामी की जंजीर से मुक्त कराकर स्वतंत्रता दिलवायी थी


जिसे हम भारत वासी 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं । गणतंत्र को लेकर संजय भारती ने कहा कि पहली भारतीय संविधान 26 नवम्बर 1949 को अपनाया था । परन्तु इस बड़े राष्ट्र का एकीकरण और विविध प्रकार के सांस्कृतिक विविधताओं का एकीकरण 26 जनवरी 1950 भारतीय संविधान के लागू होने तक नहीं हो पाया था । वहीं संजय भारती ने बताया था कि हमारे भारत का संविधान एक बहुत बड़ा दस्तावेज है जो भारत सरकार और भारतीय नागरिकों की प्रक्रियाओं , शक्तियों , कर्तव्यों , मौलिक अधिकारों और निर्देशक सिद्धांतों को निर्धारित करता है 

भारतीय संविधान का शासन सिद्धांत "लोगों का , लोगों के लिए और लोगों के द्वारा" है । जो दर्शाता है कि सत्ता भारत के नागरिकों के हाथों में निहित है । गणतंत्र भारतीय नागरिकों के अपनी सरकार का चयन करने के लिए सशक्तिकरण के उत्सव का प्रतीक है । गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय अवकाश है जो भारतीय संविधान की स्थापना की प्रक्रिया का स्मरण कराता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post