Top News

गुरु गोबिंद सिंह जयंती के मौके पे रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

 गया शहर की संस्था, ह्यूमन हुड आर्गेनाइजेशन और नेशनल फेडरेशन ऑफ वॉलंटरी ब्लड डोनर आर्गेनाइजेशन ने गुरु गोबिंद सिंह जयंती के मौके पे रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान महादान की मुहिम को आगे बढ़ाने में और जरूरतमंदों के लिए रक्त की आपूर्ति बनाए रखने में अपना योगदान दिया। इस शिविर में गया शहर की समस्त जनता ने ने बढ़ चढ़ के रक्तदान किया।स्वराजपुरी रोड स्तिथ ए मेट्रोफ्लेक्स जिम के परांगण में आयोजित इस रक्तदान शिविर में जिला के मगध मेडिकल ब्लड सेंटर को रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह करने के लिए बुलाया गया था। आगुरु गोबिंद सिंह जयंती के मौके पे रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन के इस रक्तदान शिविर मे 46 रक्तविरो ने समाज वा इंसानियत के लिए रक्तदान किया तथा समाज के नागरिकों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं और फर्स्ट टाइम डोनर की संख्या काफी अधिक देखने को मिली।इस तरह के रक्तदान शिविर को आयोजित करने का खास उद्देश्य यह रहता है , के ब्लड बैंक में रक्त की मात्रा बनी रहे और लोगो को निरंतर ब्लड आपूर्ति बनी रहे।रक्तदाता की सूची में प्रज्ञा कुमारी,  हरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, शमा कलाम, मोनिजेह परवेज , राहुल कुमार, सैफ आलम, रितिक कुमार, तबरेज आलम , नेहा गुप्ता, दानिश , दीपक कुमार, दनियाल नईमी, आदि लोगो ने रक्तदान किया।इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में, दोनों टीम के सदस्यगण ने काफी मेहनत किया अनीश गुप्ता, फैजान अली, विपुल सिन्हा, सैफ,नैंसी रावत, एकराम, विपुल सिंहा, सैफ, ऋषिकेश, दीपक, ऋषभ, रवि, रहमान, अरमान, सूरज , जोहेब, शोएब, सहबाज, अफ्फान, आसिफ,  मकसूद,  आलम, शारिब,आमिर,  शाकिब, अफसर, अरशु, वसीम, आदि लोगो ने अपना योगदान दिया।शिविर के दौरान , दो रक्तवीर मो० रहमान, और मो० अमीर ने आपातकालीन स्थिति में , ब्लड की कमी से जूझ रहे मरीजों को लाइव डोनेशन कर रक्त मोहाया कराया।शिविर में आए हुए अतिथि के  रूप में NFVBDO के यूथ विंग राष्ट्रीय सचिव श्री विकल्प गोस्वामी रहे। अतिथि के रूप में डा० रिचा गुप्ता और डा० अफशा सरताज रही।


मौके पे मौजूद अतिथियों और ब्लड सेंटर की टीम ने कैंप आए हुए रक्तविरो की सराहना तथा हौसला अफजाई की और आयोजन कर्ताओ की भूरी भूरी परशंशा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post