रुपौली से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट
रुपौली प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी थाना में सहायक विधुत अभियंता धमदाहा विकास कुमार एवं अन्य सदस्यों के द्वारा चार लोगों पर विधुत चोरी करने का मामला दर्ज करवाया गया है। टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोड़ियर निवासी दिनेश गुप्ता के लाईन 3571 रुपए भुगतान नहीं करने के कारण,20/9/2017 को काट दिया गया था, उसके बाद भी दिनेश गुप्ता अवैध रूप से मुख्य एलटी लाइन से टोका लगाकर 247 वाट लोड की बिजली उपयोग कर रहा था।
जिसके बाद सहायक विधुत अभियंता धमदाहा विकास ने टीकापट्टी थाना में दिनेश गुप्ता के ऊपर ऊर्जा विभाग को 21904 रुपए का क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं गोड़ियर निवासी ही कुमार विद्यानंद नंदन के ऊपर पर टीकापट्टी थाना में 32917 रुपए का ऊर्जा विभाग को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है।नीरो देवी पति महेश्वर महतो गोड़ियर के द्वारा 27318 का नुक़सान पहुंचाया गया है जिसको लेकर सहायक विधुत अभियंता विकास कुमार के द्वारा टीकापट्टी थाना में नीरो देवी पर मामला दर्ज करवाया है।
वहीं तेलडीहा गांव में छेदी जायसवाल के द्वारा ऊर्जा मीटर के इनपुट के पहले मेन सर्वीस तार काटकर मीटर बायपास करते हुए अवैध तरीके से 1047 वाट लोड की बिजली उपयोग कर रहा था,जिसे सहायक विधुत अभियंता विकास कुमार ने पकड़ा और छेदी जायसवाल के ऊपर टीकापट्टी थाना में 28055 रुपए ऊर्जा विभाग को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज करवाया गया। वहीं रुपौली थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव में परमानंद राय,प्रदीप सहनी को अवैध रुप से बिजली उपयोग करते सहायक विधुत अभियंता विकास कुमार ने पकड़ा जिनके ऊपर रुपौली थाना में विधुत अधिनियम के सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है
। छापेमारी दल में सहायक विधुत अभियंता धमदाहा विकास कुमार के साथ आकास कुमार कनीय सारणी पुरुष रुपौली, राजकुमार,मानव बल राहुल कुमार आदि थे।
Post a Comment