Top News

महनार में रेलवे भर्ती परीक्षा में धांधली के खिलाफ बिहार बंद का दिखा असर

वैशाली से लाल बाबू महतो की रिपोर्ट

वैशाली : RRB NTPC परीक्षा परिणाम में मे धांधली, ग्रुप-D की बहाली मे दो-दो परीक्षा का तुगलकी फरमान, छात्रों पर पुलिसिया अत्याचार जूल्म ज्यादती एवं छात्रों एवं शिक्षकों के उपर किए गए FIR के विरोध में एवं छात्रों के मुद्दे के समर्थन में आज विभिन्न छात्र संगठनों  जन अधिकार पार्टी  और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा महनार  बंद कराया गया


राजद एवं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं जवाहर साह ,  इरशाद अंसारी ,अयाज़ अहमद , मृत्युंजय कुमार , गणेश राय,आबिद हुसैन इम्तियाज अहसन , जया कामरान , राकेश कुमार , जिशान खां , सुनील चौधरी एवं अन्य ने इस भीषण ठंड में सुबह से ही बाजार बंद कराते हुए चक्का जाम किया। जिससे गाड़ीयों की परिचालन ठप रहा छात्र संगठन ने हाजीपुर महनार , मोहीउद्दीन नगर महनार सड़क पर उतरे और आगजनी भी की । छात्र संगठनों के अलावा महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और केंद्रीय रेल मंत्री से इस्तीफा की भी मांग की

बंद समर्थकों ने इस ठिठुरती ठंड में न सिर्फ बाजार बल्कि महनार स्टेशन पर पहुंच गए और रेल मार्ग को पार्टी के झंड़ा बैनर लेकर उतरे और लोकल ट्रेन परिचालन ठप कराया। बंद के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जाए इसके लिए महनार थाना के पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार ,अमरजीत कुमार राय थाना पुलिस बल के अलावे जिला से आए बिहार पुलिस के विशेष बल ने पुरे दिन सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रखा था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post