फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार : गणतंत्र दिवस के मौके पर हाशमी युवा रहमानी क्रिकेट क्लब की ओर से बच्चों के अंदर शिक्षा के प्रति अभिरुचि पैदा करने वह उसके अंदर की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं के बीच तकरीर, नज्म, नातिया कलाम आदि पेश करने को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने देश भक्ति से संबंधित भाषण, गीत व सवाल जवाब प्रस्तुत किया
व छोटे-छोटे बच्चों ने अपने भाषण में देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे फिजा प्रवीण को प्रथम स्थान, तनुजा प्रवीण को द्वितीय स्थान व तीसरे स्थान पर रागिब रहमानी को हौसला अफजाई के लिए कलम, कॉपी आदि इनाम के स्वरूप दिया गया
वहीं आयोजन को सफल बनाने में अब्दुल कयूम, शेर मोहम्मद, मोहम्मद इसरार, मुजाहिदउल इस्लाम, सज्जाद हाशमी, शाहबाज हाशमी, मोहम्मद नवाज, कैफ राजा, साकिब रहमानी,जाहिद सुहैल, मुतसीर हाशमी आदि की भूमिका सराहनीय रही।
Post a Comment