Top News

बीडीओ ने 34 आवास लाभुकों को जांच कर दिया नीलाम पत्र, होगी कार्रवाई।


मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट।

मधेपुरा : मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में आवास की राशि उठाकर निर्माण ना करने वालों पर प्रशासन के द्वारा कारवाई शुरू कर दिया है। जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी व टीम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में जाकर आवास लिए हुए लाभुकों के घरों निर्माण की स्थिति की जांच किया गया


इस दौरान पाया गया कि लाभुकों के द्वारा आवास की राशि उठाने के बावजूद भी आवास का निर्माण नहीं किया गया है। जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के 34 लाभुकों को पत्र दिया गया है, एवं बाकी लाभुक जिन्होंने राशि उठा लिया है और निर्माण नहीं किया है उन्हें एक सप्ताह का अंतिम मौका दिया गया है। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व में सूचना के बाद भी निर्माण नहीं करने वाले 34 लाभुकों को नीलाम पत्र दिया गया

जिनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर लाभुकों को निर्माण करने को लेकर कहा गया है यदि एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध भी नीलाम पत्र दायर कर राशि वापस कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post