Top News

पंचायत प्रतिनिधियों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

वैशाली से लाल बाबू महतो की रिपोर्ट

वैशाली : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय पर  नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव जारी है। इसी के तहत आज प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में कराए गए चुनाव में मुकुंदपुर भात पंचायत से उप मुखिया पद पर स्वीटी कुमारी एवं अनिता कुमारी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया कराए गए गुप्त मतदान में स्वीटी कुमारी को 5 मत एवं अनिता कुमारी को 9 मत प्राप्त हुए इस प्रकार अनिता कुमारी को उप मुखिया निर्वाचित घोषित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इसी प्रकार इस पंचायत से उप सरपंच के पद पर अजय कुमार सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए


प्रमाण पत्र प्रदान किया गया चांद सराय पंचायत से उप मुखिया पद पर उमेश राय एवं दिनेश कुमार सिंह को बराबर बराबर मत प्राप्त होने पर लॉटरी के माध्यम से दिनेश कुमार सिंह को उप मुखिया निर्वाचित घोषित किया गया वहीं इसी पंचायत से उप सरपंच के पद पर पप्पू ठाकुर एवं सुरेंद्र चौधरी को बराबर बराबर मत मिलने पर लॉटरी के माध्यम से पप्पू ठाकुर को निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया डीह बुचौली पंचायत से उप मुखिया के पद पर कराए गए गुप्त मतदान में राणा प्रताप सिंह को 10 मत एवं सुमन देवी को 7 मत प्राप्त हुए इस प्रकार राणा प्रताप सिंह को उप मुखिया निर्वाचित घोषित करते प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जबकि इसी पंचायत से उपसरपंच पद पर कराए गए चुनाव में विजय कुमार सिंह को 9 मत एवं सादगीर साहनी को 8 मत प्राप्त हुए इस प्रकार विजय कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित करते प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

शायद मोहम्मद उर्फ सलाह पंचायत से उप मुखिया पद पर कराए गए मतदान में सीता देवी को 9 मत एवं रोशन कुमार को 7 मत मिले तत्पश्चात सीता देवी को निर्वाचित घोषित करते प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जबकि इसी पंचायत से उपसरपंच पद पर कराएगा मतदान में किरण देवी को 11 मत एवं ललित कुमार को 5 मत प्राप्त हुए तत्पश्चात किरण देवी को निर्वाचित घोषित करते प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इस अवसर पर मुखिया सुनीता देवी मुखिया बिपिन बिहारी राय सरपंच राजू कुमार वर्मा मुखिया बासमती देवी मुखिया पूनम कुमारी एवं सरपंच जयमाला देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे संबंधित पंचायत के मुखिया एवं सरपंच द्वारा संबंधित पंचायत के नवनिर्वाचित उप मुखिया एवं उपसरपंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post