Top News

चार वोट के अंतर से नविता कुमारी बनी पुरैनी की प्रमुख।

पुरैनी  मधेपुरा : उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को पुरैनी प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को सम्पन्न हुआ जिसमें प्रमुख पद के लिए दो लोगो नविता कुमारी और बीबी सलीमा ने नामांकन किया था। नामांकन सही पाए जाने पर पुरैनी प्रखंड के सभी 12 पंचायत समिति सदस्यों ने वोटिंग की


इस वोटिंग प्रक्रिया के गिनती के बाद प्रमुख पद के लिए आठ वोट पानेवाले नविता कुमारी को पुरैनी के प्रखंड प्रमुख के लिए निर्वाचित किया गया। वही दूसरे उम्मीदवार बीबी सलीमा को मात्र चार वोट प्राप्त हुए। इधर, दूसरी ओर उपप्रमुख पद के लिए अंशु कुमार सिंह और शंभू साह के बीच मुकाबला हुआ जिसमें शंभू साह को छह वोट मिले जबकि दूसरे प्रतिद्वंदी अंशु कुमार सिंह को छह प्राप्त हुए। अंततः लॉटरी द्वारा शंभू साह को उपप्रमुख पद के लिए विजयी घोषित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post