वैशाली से लाल बाबू महतो की रिपोर्ट
जंदाहा प्रखंड क्षेत्र के तीसीऔता थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बीते दिनों एक युवती की अपहरण कर उसकी हत्या कर फेंक दिए जाने मामले में पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना देने एवं घटना की जानकारी लेने आज प्रदेश राजद की एक जांच टीम पीड़ित के घर पहुंची राजद प्रदेश नेतृत्व के स्तर से पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव विधायक आलोक कुमार मेहता के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम राजद मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष वैद्यनाथ चंद्रवंशी मुख्य रूप से शामिल थे बताया गया है
कि जांच टीम में विधायक डॉ मुकेश रोशन भी शामिल थे परंतु किसी जरूरत काम को लेकर वह आज उपस्थित नहीं हो पाए राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव विधायक आलोक मेहता के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम ने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए घटना पर पुरजोर निंदा व्यक्त की है वही पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाए जाने में पार्टी की ओर से अंतिम क्षण तक सहयोग किए जाने का भरोसा दिया गया विधायक श्री मेहता ने बताया कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी उन्होंने कहा कि उन्हें जिस प्रकार से पीड़ित परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दी गई है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपियों द्वारा अपनी पहुंच एवं पैसे के बल पर इस जघन्य अपराध के जांच को प्रभावित किया जा सकता है उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार एवं किसी प्रशासनिक स्तर से ऐसे जघन्य अपराध की घटना को प्रभावित किए जाने का तनिक भी प्रयास किया गया तो राजद पीड़ित को न्याय मिलने तक अंतिम क्षण तक सड़क से लेकर सदन तक इस मामले को लेकर जन आंदोलन करेगी उन्होंने कहा कि इस घटना पर पार्टी द्वारा एक एक पहलू पर सतत निगरानी रखी जा रही है उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में 100 वर्षों से पीछे बिहार चला गया है सामाजिक न्याय एवं सामाजिक कार्य भी इस तरह हो रहा है
जैसा अंग्रेजों के समय में भी नहीं हुआ करता था उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बहुमत के लोग बाहर बैठे हुए हैं उनको न्याय नहीं मिल रहा है और अल्पमत के लोग गद्दी पर बैठ कर जनता को रौदने का काम कर रहे हैं वहीं जांच टीम में शामिल पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि राजद की पूरी टीम इस घटना में अंतिम क्षण तक पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है उन्होंने घटना पर सरकार और व्यवस्था पर की जा रही कार्रवाई पर नजर रखे जाने पर बल दिया उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि सामंतवादी ताकत जो दबंग ताकत सत्ता के संरक्षण में अपने कारनामे कर रही है उसके प्रति हमारी नजर है। इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष देव आनंद प्रसाद सिंह राजद नेता संत प्रसाद सिंह युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव, शिवजी सहनी राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर राजद नेता कैलाश राय रमन कुमार चौधरी सीताराम राय आदि के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Post a Comment