Top News

जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष को डीएम ने दिलाया शपथ

 


अररिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

 अररिया: आज समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला परिषद अररिया के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण एवं जिला परिषद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के चुनाव एवं शपथ ग्रहण हेतु एक बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत ) सह जिला दंडाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें प्रेक्षक महोदय भी उपस्थित थे। जिसमें सभी नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्धारित निर्वाचन के संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके बाद सभी सदस्यों को नियम 122 विहित प्रक्रिया के अनुसार प्रपत्र 28 में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया गया


मध निषेध के संबंध में आजीवन शराब का सेवन नहीं करने एवं इस प्रकार की गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होने तथा शराबबंदी को लागू करने हेतु जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है उसे पूरा करने एवं शराब से संबंधित किसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की भागी बनूंगा /बनूंगी का शपथ लिया गया। जिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत द्वारा सभी सदस्यों को विस्तारपूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी से अवगत कराया गया। निर्धारित अवधि के अंदर एक नाम निर्देशन पत्र प्रपत्र 25 में अध्यक्ष पद हेतु प्राप्त हुआ। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की गई । संवीक्षा में नाम निर्देशन पत्र को स्वीकृत किया गया। इस प्रकार जिला निर्वाचन पदाधिकारी( पंचायत) द्वारा आफताब अजीम पप्पू को निर्विरोध विजयी अभ्यर्थी के रूप में प्रपत्र 27 में घोषित किया गया

उपाध्यक्ष पद हेतु चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी सभी सदस्यों को दी गई। उपाध्यक्ष पद हेतु तीन नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षों उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। विहित प्रपत्र 26 में मतदान तैयार किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई सभी सदस्यों द्वारा बारी-बारी से अपना मत बैलट पेपर के माध्यम से दिया गया। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना शुरु की गई। उपाध्यक्ष पद हेतु सबसे अधिक 16 मत चांदनी देवी को प्राप्त हुआ। जिसे विजय अभ्यर्थी के रूप में घोषित किया गया। मंजुला देवी को 12 मत एवं संगीत देवी को 02 मत प्राप्त हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post