रुपौली से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट
प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव अनुमंडल मुख्यालय में काफी गहमागहमी के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया ।प्रखंड प्रमुख पद पर तीन उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया ।
निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रेखा देवी को चार मत से ही संतोष करना पड़ा वही काँप पंचायत से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य मीणा कुमारी और विजय लाल गंज पंचायत से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य प्रतिमा कुमारी को ग्यारह -ग्यारह बराबर मत मिले ।
दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत देख निर्वाची पदाधिकारी सह एस डी ओ राजीव कुमार ने टॉस किया ।जिसमें प्रतिमा कुमारी विजयी घोषित हुई ।उसके बाद उपप्रमुख का चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई ।जिसमें पांच प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया ।
प्रमुख का चुनाव टॉस से हारने के बाद मीणा कुमारी ने एक बार फिर से उपप्रमुख में नामाकन कर किस्मत आजमाने भीड़ गई ।चुनाव प्रक्रिया में सभी 26 पंचायत समिति सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।जिसमें एक बार फिर से तीन उम्मीदवारों राजा मंडल ,मीणा देवी और अनंत झा को बराबर -बराबर सात मत प्राप्त हुआ ,।वही सुनीता देवी को 4 मत और कैलाश मुनि को मात्र एक अपना मत से ही संतोष करना पड़ा ।प्राप्त हुआ,तो वही कैलास मुनी को 1उसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सह एस डी ओ धमदाहा राजीव कुमार ने लॉटरी सिस्टम से जीत हार का चुनावी प्रक्रिया पूर्ण करने का फैसला लिया ।
जिसमे प्रमुख पद पर टॉस से चुनाव में हार का सामना करने वाली मीणा देवी का किस्मत ने साथ दे दिया ।उसके बाद मीना देवी को रुपौली उप प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित किया गया ।बताते चले कि पिछले तीन पंच वर्षीय से मीणा देवी के पति अजय शर्मा भी लगातार रूपौली प्रखंड उपप्रमुख के पद पर काबिज रहे है ।
चुनाव परिणाम आते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ा कर जीत की खुशी मनाया ।चुनाव कक्ष से बाहर आते ही नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख प्रतिमा कुमारी और उसके पति गोपाल मंडल को समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया ।
Post a Comment