Top News

मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की समस्याओं का लिया गया संज्ञान, जल्द सुधरेंगी सुविधाएं

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही असुविधाओं को लेकर मंगलवार को रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। दोपहर 12 बजे सीनियर डेस्टिनेशन पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, ए.डी.एन.-डी विभूति एवं मनोज कुमार साह स्टेशन पहुंचे और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।इस दौरान रेल संघर्ष समिति के सचिव विकास आनंद, संयोजक विजय कुमार यादव एवं संरक्षक बाबा दिनेश मिश्रा ने अधिकारियों से मुलाकात कर स्टेशन की जमीनी समस्याओं से अवगत कराया


समिति ने आयरनयुक्त पेयजल की समस्या, प्लेटफॉर्म की कम ऊंचाई, यात्री शेड की कमी, प्रतीक्षालय एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।रेल संघर्ष समिति के सचिव विकास आनंद ने बताया कि प्लेटफॉर्म के उच्चीकरण नहीं होने के कारण अब तक लगभग 12 यात्रियों की जान जा चुकी है तथा 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल व विकलांग हो चुके हैं।निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं से संबंधित प्रस्ताव पहले ही रेल मंडल द्वारा रेल मंत्रालय को भेजे जा चुके हैं तथा यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post