पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियां जिले के धमदाहा अनुमंडल में बुधवार एवं गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मेंटेनेंस कार्यों के कारण सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।सहायक विद्युत अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि धमदाहा अनुमंडल के चिकनी ग्रेड में 132000 केवी का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा
इस कार्य के चलते विद्युत शक्ति उपकेंद्र धमदाहा, भवानीपुर, रुपौली और चिकनी से निकलने वाले सभी फीडरों में बिजली नहीं दी जाएगी।मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद नियमित रूप से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। यह कटौती केवल निर्धारित समय अवधि के लिए होगी।अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटौती के दौरान होने वाली असुविधा से बचने के लिए अपने आवश्यक कार्य समय पर पूरे कर लें।


Post a Comment