मधेपुरा /मिथिलेश कुमार
मधेपुरा में पहली बार महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मधेपुरा की टीम ने सहरसा को हराकर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। दरअसल मधेपुरा की प्रसिद्ध समाजसेवी व महिला उद्यमी प्रीति यादव एवं हॉकी एसोसिएशन मधेपुरा के संयुक्त तत्वाधान में अपने पिता स्वर्गीय शैलेन्द्र नारायण मंडल की 21वीं पुण्यतिथि पर शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च विद्यालय के खेल मैदान में महिला हॉकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कराया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी आम्रपाली, एडीएम मुकेश कुमार, हॉकी एसोसिएशन मधेपुरा की चेयरमैन प्रीति यादव, अध्यक्ष ई. नरेंद्रचंद्र नवीन, समाजसेवी भूपेंद्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’ सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया
उद्घाटन के बाद अतिथियों ने सभी बालिका खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच की शुरुआत कराई। प्रतियोगिता में मधेपुरा बनाम सहरसा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें मधेपुरा की टीम ने सहरसा को 1- शून्य से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने कहा,“मधेपुरा की बेटियां हर क्षेत्र में प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। हॉकी जैसे खेल से अनुशासन, फिटनेस और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। जिला प्रशासन महिला खिलाड़ियों को हर स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं, चेयरमैन प्रीति यादव ने कहा,
मेरे पिता स्व. शैलेन्द्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि पर आयोजित यह हॉकी प्रतियोगिता प्रतिभाओं को पहचान देने का महत्वपूर्ण मंच है। मधेपुरा खेलों में हमेशा अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराता रहा है।


Post a Comment