स्थानीय लोगों ने ढलान पर पिचिंग की मांग दोहराई
मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : मीरगंज एनएच–107 से मुरलीगंज की ओर जाने वाले खतरनाक ढलान से संबंधित खबर अखबार में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन बुधवार को हरकत में आया। ढलान में बने गड्ढों को राबिश डालकर भर दिया गया और रास्ते को अस्थायी रूप से मोटरेबल बनाया गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने इसे आंशिक समाधान बताया है। लोगों का कहना है कि राबिश डालना सिर्फ कुछ दिनों की राहत है। भारी वाहनों के चलने के बाद ढलान फिर से धंस जाएगा और गड्ढे उभर आएंगे। ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने की आशंका बनी ही रहेगी
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि ढलान पर तुरंत पिचिंग, पक्का निर्माण कराया जाए, ताकि यह स्थायी रूप से सुरक्षित हो सके। लोगों ने कहा कि ढलान के दोनों ओर गहरी खाई और पानी भरा रहने के कारण यह जगह अत्यंत जोखिम भरी है। कई छोटी-बड़ी घटनाएं प्रतिदिन होती रहती हैं। प्रशासनिक अधिकारी रोज इसी मार्ग से गुजरते हैं, फिर भी अब तक ठोस पहल नहीं हुई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद हुई यह कार्रवाई स्वागत योग्य है, लेकिन स्थानीय लोगों की मांग है कि अब इस पर स्थायी समाधान किया जाए।


Post a Comment