पटना/सिटी हलचल न्यूज
बिहार चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस बार राजभवन की जगह पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें पीएम मोदी के अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रित किया गया है. नई सरकार में बीजेपी और जेडीयू के अलावा चिराग पासवान की लोजपा-आर, जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो को भी हिस्सेदारी दी जाएगी
नई सरकार में सबकी होगी हिस्सेदारी
इसके लिए बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने तीनों नेताओं से मुलाकात की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने तीनों दलों से उनके संभावित मंत्रियों के नाम मांगे हैं. तीनों घटक दलों (लोजपा-आर, HAM और RLM) को 19 नवंबर से पहले-पहले अपने संभावित मंत्रियों के नाम भेजने को कहा गया है. इसके लिए चिराग, मांझी और कुशवाहा ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करनी शुरू कर दी है. वहीं बीजेपी और जेडीयू में भी संभावित मंत्रियों के नाम पर मंथन किया जा रहा है. बिहार बीजेपी की ओर से बनाई गई लिस्ट में आखिरी मुहर दिल्ली से लगेगी.


Post a Comment