Top News

लालू यादव का फैसला तेजस्वी यादव बने रहेंगे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों की गहन समीक्षा के लिए सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बड़ा और निर्णायक फैसला लेते हुए यह सुनिश्चित किया कि तेजस्वी यादव आगे भी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे। यह निर्णय तेजस्वी के भविष्य के नेतृत्व पर लग रही अटकलों को समाप्त करता है, और यह भी तय किया गया है कि पार्टी अपनी आगामी राजनीतिक यात्रा तेजस्वी यादव के दिशा-निर्देशों में ही तय करेगी।
समीक्षा बैठक के दौरान चुनाव में अपेक्षित सफलता न मिलने के कारणों पर गहन मंथन किया गया। पार्टी नेताओं ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाने में कमी रह गई। विशेष रूप से, स्थानीय स्तर पर महिला और युवा मतदाताओं तक पार्टी की बात को प्रभावी ढंग से पहुंचाने में कमजोरी सामने आई। कुछ नेताओं ने हार का एक गंभीर कारण बताते हुए आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी दल द्वारा महिलाओं को कथित तौर पर दस हजार रुपये देकर वोट खरीदने की घटनाएँ सामने आईं, जिसपर पार्टी आगे चर्चा करेगी।
बैठक के अंदरखाने की बात यह है कि तेजस्वी यादव ने स्वयं को केवल कार्यकर्ता मानकर पार्टी में कार्य करते रहने की इच्छा व्यक्त की थी। हालांकि, उनके इस प्रस्ताव को बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और पूर्व विधायकों ने सिरे से खारिज कर दिया। सभी ने एकजुट होकर तेजस्वी यादव को ही नेता प्रतिपक्ष बने रहने की अपील की, जो यह दर्शाता है कि पार्टी के भीतर उनके नेतृत्व पर व्यापक सहमति और विश्वास है।

पार्टी सदस्यों की इस सामूहिक अपील पर लालू प्रसाद यादव ने तुरंत अपनी मुहर लगा दी। अपने संबोधन में, लालू यादव ने पार्टी नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा, "घर का विवाद घर के लोग सुलझा लेंगे, आप लोग चिंता मत कीजिए।" उनका यह बयान न केवल नेतृत्व के विवाद को शांत करता है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि पार्टी की आंतरिक एकता को बनाए रखने में लालू यादव की भूमिका अभी भी केंद्रीय है।

अंत में, RJD ने विधानसभा में अपने विधायकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे सदन के भीतर मजबूती से विपक्ष का असर दिखाएँ। इस निर्णय के साथ, RJD अब चुनाव की हार को पीछे छोड़कर, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में संगठनात्मक कमजोरियों को दूर करने और जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाकर भविष्य की राजनीति की तैयारी करने पर ध्यान केंद्रित करेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post