भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को भेजा नोटिस
बिहार,पटना,राजनीति
बिहार के भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नोटिस जारी कर उनके सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड को खाली करने का निर्देश दिया है। विभाग ने उन्हें नया सरकारी आवास आवंटित कर दिया है और जल्द बदलाव करने को कहा है।सरकारी सूत्रों के अनुसार विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवास आवंटन नियमों के तहत यह प्रक्रिया “नियमित पुनर्व्यवस्थित” की जा रही है
हालांकि, राबड़ी देवी को पुराने पते से लगाव और राजनीतिक इतिहास के कारण यह कदम राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है। वही राजद समर्थकों का कहना है कि यह कार्रवाई “दबाव की राजनीति” का हिस्सा है, जबकि सरकारी अधिकारियों का दावा है कि यह केवल “प्रशासनिक निर्णय” है।अब देखना होगा कि राबड़ी देवी इस नोटिस पर क्या रुख अपनाती हैं—क्या वे नया आवास स्वीकार करेंगी या इसे राजनीतिक मुद्दा बनाएंगी?


Post a Comment