Top News

महिला को ठोकर मारते हुए पानी भरे गड्ढे में गिरी स्कार्पियो


अमौर/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णिया। अमौर थाना क्षेत्र के नितेंन्द्र पंचायत अंतर्गत बालुगंज के बजरंगबली चौक के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन एक 55 वर्षीय महिला को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे गहरे पानी में गिर जाने से महिला एवं ड्राईवर बूरी तरह जख्मी हो गया है। घायल महिला को इलाज हेतु पूर्णियां भेजा गया। ‌स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि स्कार्पियो मच्छट्टा की ओर जा रहा था जेसे ही बालुगंज गांव के बजरंगबली चौक आते ही गाड़ी अनियंत्रित होते हुए एक महिला चपेट में आ गया

और महिला को ठोकर मारकर बगल पानी भरे गड्ढे में गिर गया।घायल महिला कि पहचान नितेंन्द्र पंचायत के वार्ड नं 1 कोल्हा मोहन गांव के ढोराई हरिजन की पत्नी दुखिया देवी 55 वर्ष के रूप में हुआ है। स्कार्पियो जिसका नम्बर बीआर 11 वाई 3364 बरबट्टा पंचायत के बिजलियां गांव के जहांगीर का बताया जा रहा है, उक्त वाहन को अमौर पूलिस ने थाना लाया और कारवाई में जुटी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post