मधेपुरा /सिटी हलचल न्यूज
बिहार के मधेपुरा- पूर्णिया मुख्य मार्ग NH- 107 पर मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बालूवाहा पुल के समीप पुल के दोनों तरफ रेलिंग न होने के कारण 2 बारात गाड़ी 100 फीट नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें दूल्हा का गाड़ी भी शामिल है। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई गई, वही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद एक तरफ जहां इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत तिनकोनामा से बारात सिंघेश्वर स्थान गई थी जहां रविवार की रात शादी के बाद सोमवार तड़के सुबह सभी वापस आ रहे थे। वही कुहासा के कारण स्कॉर्पियो के ड्राइवर को रास्ता नहीं दिखाई दिया और पुल से से डायरेक्ट नीचे 100 फिट खाई में गाड़ी गिर गई। वही स्कॉर्पियो के पीछे दूल्हे की गाड़ी थी। जबतक दूल्हे की गाड़ी का ड्राइवर भी ब्रेक मारता तब तक वह भी खाई के किनारे पहुँच गया। जिसके बाद आनन फानन में गाड़ी से कूदकर सभी ने जान बचाई। जिसके कुछ ही सेकेंड के बाद मिट्टी धसने से दूल्हे की गाड़ी भी खाई में पलट गई
वहीं इस घटना में मृतक की पहँचान सिंगियान पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी 55 वर्षीय चंद किशोर यादव और पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी चिंटू अग्रवाल के रूप में की गई है चिंटू अग्रवाल (25 वर्ष) दूल्हे का साथी बताया जा रहा है। घटना के बाद पीछे आ रही अन्य गाड़ियों के लोगों ने नीचे खाई में जाकर गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। जिसमें 2 की मृत्यु हो चुकी थी, वही 4 अन्य लोगो को मुरलीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ग्रामीण की सूचना पर सुबह पुलिस घटनास्थल पर आकर गाड़ियों को जेसीबी के माध्यम से खाई से निकलवाया और दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर स्थानिय लोगो मे आक्रोश हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुल के पास दोनो तरफ रेलिंग न होने के कारण यहाँ दर्जनों हादसा हो चुका है, फिर भी प्रशासन को कदम नहीं उठा रहा हैं। लोगो ने सड़क किनारे रेलिंग और रौशनी की ब्यवस्था की माँग की है।


Post a Comment