अमौर/सिटिहलचल न्यूज़
अमौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत भवानीपूर पंचायत के वार्ड नंबर 11, रानीटोला गांव में गुरूवार की सुबह 7-00 बजे गैस सिलेंडर लीक होने से घरों में आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया । इस अगलगी की घटना में तीन परिवारो के टीन की छत के तीन घर जलकर राख हो गया । आग की लप्टे इतनी तेज थी कि घर से कोई समान निकाल पाना संभव नहीं हो सका और घर में रखे अनाज, बर्तन, वस्त्र, महिलाओं के गहना जेवर, पखा, एक अपाची मोटर साईकिल दो लाख नगदी सहित दस लाख की सम्पत्ति नुकसान होने के अनुमान हैं । अग्नि पीड़ितों के अनुसार सुरेश ठाकुर की पत्नी सुबह 7-00 बजे गैस चुल्हा पर चाय बनाने गई थी । गैस चुल्हा जैसे ऑन किया तो गैस रिसाव से घर में आग लग गई
वह घर से किसी तरह जान बचाकर बाहर निकली और शोर मचाना शुरू कर दिया । शोर सुनकर आस पास के लोग घटना स्थल की दौड़ पड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे । इसी बीच सूचना पर अमौर थाना से दमकल आ गया और दमकल कर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया । अग्निपीड़ितों में सुरेश ठाकुर, शंकर ठाकुर, नरेश कुमार ठाकुर मुख्य रूप से शामिल हैं । घटना की सूचना देते हुए पंचायत के पूर्व मुखिया बदीउज्जमा ने अग्निपीड़ितों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने तथा आपदा अनुग्रह अनुदान से लाभान्वित करने की मांग अमौर अंचल प्रशासन से की है ।
Post a Comment