एसएसबी एवं गलगलिया पुलिस की संयुक्त कारवाई
गलगलिया /सिटी हलचल न्यूज
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के भातगाँव बीओपी के सुरक्षाकर्मियों एवं गलगलिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा पर स्थित गलगलिया के भातगांव पंचायत के वार्ड नंबर 03 लकड़ी डिपो गाँव स्थित एक घर से 1 किलो 192 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ नशे के कारोबारी बाप बेटे को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गलगलिया थाना अंतर्गत गलगलिया के लकड़ी डिपो गाँव के एक घर में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री का धंधा चलाया रहा है
इस आशय की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। जिसके बाद ठाकुरगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसबी 41वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों एवं गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा एक विशेष छापेमारी टीम गठित कर संयुक्त रूप से गलगलिया थाना क्षेत्र के लकड़ी डिपो गाँव स्थित एक घर में छापेमारी कर संयुक्त रूप से उक्त घर की सघन तलाशी ली गई तलाशी के दौरान घर के भीतर छिपा कर रखे 1 किलो 192 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर की बरामदगी की गई। साथ ही उक्त घर से 4,51,175 नेपाली मुद्रा , 83,199 भारतीय मुद्रा, 07 स्मार्ट फोन 02 कीपैड फोन, चांदी 60 ग्राम, 02 वजन मशीन, 17 स्ट्रिप नाइट्राजेपाम टैबलेट बरामद की गई। जिसके बाद मौके से कारोबारी बाप बेटे मो० सौरभ उम्र 19 वर्ष पिता मो० मुश्ताक साकिन लकड़ी डिपो, थाना गलगलिया जिला किशनगंज एवं मो० मुश्ताक उम्र 50 वर्ष पिता मो० नईम साकिन लकड़ी डिपो, थाना गलगलिया जिला किशनगंज को गिरफ्तार कर लिया गया
चूंकि अवैध रूप से मादक पदार्थ रखना एवं उसकी खरीद-बिक्री करना एक संघेय अपराध है जिसको लेकर गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा उक्त दोनों आरोपी बाप बेटे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही गलगलिया पुलिस उक्त दोनों बाप बेटे को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं इस सूखे नशे के कारोबारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में गलगलिया के थानाध्यक्ष राकेश कुमार, ठाकुरगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश कुमार सिंह, सिपाही बुलबुल कुमारी, किरण कुमारी, अशोक कुमार आदि सहित एसएसबी 41वीं बटालियन के जवान मौजूद थे।



Post a Comment