Top News

ठाकुरगंज से जनसुराज के उम्मीदवार बने एकरामुल हक, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

 

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज 

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र 53 से जन सुराज पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप मुखिया सह पार्टी के जिला यूथ प्रेसिडेंट एकरामुल हक के नाम की घोषणा कर दी है। एकरामुल हक के नाम की घोषणा होते ही ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। सोमवार की देर शाम अपने नाम की घोषणा के बाद पार्टी प्रत्याशी मुखिया इकरामुल अपने गृह क्षेत्र भट्ठा चौक स्थित कार्यालय में पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ एक बैठक कर सबको मुबारकबाद दी है। इस दौरान जश्न में डूबे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी मुखिया एकरामुल हक का माला पहनाकर स्वागत किया


और उन्हें बधाई देकर उनके लिए दुआ की है। बैठक में मौजूद पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष राजिया सुलताना ने मुखिया एकरामुल को अपना पूरा समर्थन देने का वादा करते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं से चुनावी मैदान में पूरी ताकत से उतरने की अपील की है। पार्टी नेता अमीरूल हक ने कहा यदि एकरानुक की जीत हुई तो विधानसभा में शेर की तरह उनकी आवाज गूंजेगी। वहीं पार्टी प्रत्याशी मुखिया इकरामुल हक ने उनपर भरोसा जताने के लिए पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर, संजय भारती समेत तमाम बड़े नेताओं का शुक्रिया और आभार व्यक्त किया है

उन्होंने ठाकुरगंज से उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने का श्रेय संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को देते मुबारकबाद दी है और सिर पे कफ़न बांधकर चुनावी मैदान में उतरने जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए चुनाव एक चौनौती है लेकिन संगठन हर चूनौतियों का सामना करने में सक्षम है। जन सुराज के पास बिहार के आवाम के लिए नई सोच और नया विजन है हमें उम्मीद है हमें हर तबके का सहयोग और समर्थन मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post