नगर पंचायत वार्ड 12 स्थित अनंत स्थान में वर्षो से लगाया जाता है मेला।
मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : नगर पंचायत वार्ड 11 अम्बेडकर टोला में शनिवार से अनंत पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। मंदिर का पट खुलते हीं भगवान अनंत की प्रतिमा दर्शन और पूजा-पाठ को लेकर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी रही। भक्तिभजन से आस-पास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। अनंत भगवान, श्रीगणेश सहित शिव पार्वती की प्रतिमा और मंदिर की सजावट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श्रद्धालुओ में अनंत भगवान के प्रति एक अलग हीं आस्था निहित है। मेला में विभिन्न तरह के दुकानो पर लोग जमकर खरीदारी करते नजर आए
अनंत पूजा मेला कमेटी अध्यक्ष मुन्ना पासवान, सचिव शिवम कुमार, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार उर्फ भटन पासवान ने बताया गया कि अम्बेडकर टोला में लगभग चार दशक से अनंत पूजा के अवसर पर सार्वजनिक सहयोग से मेला लगाया जाता है। जगह अभाव के कारण अनंत पूजा मेला वृहद रूप नहीं ले सका है। बताया कि कालान्तर में हमलोगों के पूर्वजो के द्वारा अनंत पूजा के अवसर पर मेला लगाया जाता था
परंपरा को हमलोग आज भी बनाए रखे हैं। पंडित ललित झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमाओ की पूजन अनुष्ठान कराया गया। तीन दिवसीय मेला को सफल बनाने में सदस्य राजीव कुमार, आलोक कुमार, बाबुल, बबलु, मुरली, शनिष, मुकेश, संजय के अलावे अंबेडकर टोला सहित बाजारवासियों का सहयोग है।



Post a Comment