Top News

आलमनगर प्रखंड के डीएवी स्कूल में विधानसभा स्तरीय बीएलओ का बैठक आयोजित की गई

आलमनगर/कन्हैया महाराज 

मधेपुरा : आलमनगर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आलमनगर प्रखंड के डी ए बी स्कूल में विधानसभा स्तरीय बैठक सभी बीएलओ 2  और सम्मानित पदाधिकारियों सहित सभी राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई‌। जिसमें ई नबीन कुमार निषाद ने बताया की चुनाव आयोग के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है ।जब चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश जारी किया गया की मतदाता सूची में संशोधन या मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए सिर्फ आधार कार्ड से ही हो सकता है और इसके आलवे एसआईआर में ग्यारह दस्तावेज के आधार पर भी मतदाता सूची में नाम शामिल करवा सकते हैं। लेकिन जब नए मतदाता को नाम जोड़ने के लिए बीएलओ के माध्यम से नाम अंकित करने को कहते हैं तो बीएलओ कहते है


की सिर्फ आधार से नाम नहीं जुटेगा जब हम नए नाम ऐप के माध्यम से जोड़ते हैं तो आधार कार्ड से वेरिफिकेशन होता है फिर दूसरे चरण में फिर दूसरा डॉक्यूमेंट्स मांगता है जो एस आई आर में 11 दस्तावेज खोजता है तभी समिट होता है नहीं देने पर आगे की प्रक्रिया से बाहर हो जाता है इसलिए अब सभी बीएलओ 2 से आग्रह है की आपलोग अपने अपने बूथ पर जाकर जिनका नाम मतदाता सूची से काटा गया है उसको जाँच कर के रिपोर्ट आपके ही माध्यम से होगा अगर बीएलओ नहीं सुनता है तो हमलोग इसकी शिकायत उच्च पदाधिकारी से करेंगे और अपने अपने बूथ पर नए मतदाता का नाम जिनका 1 अक्तूबर तक में जिनका उम्र १८ वर्ष पूरा होता है उनका नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है अगर आप को कोई समस्या आती है तो आप हमे सूचित करें हम उच्च पदाधिकारी के साथ साथ हम अपने नेता बिहार के भविष्य आदरणीय  तेजस्वी यादव  को अवगत कराएँगे और हम आपको बताना चाहते हैं

की अभी के चुनाव आयोग मोदी आयोग बन गया है हमलोगों को सावधान और सतर्क रहना है की कोई वाजिब मतदाता का नाम छूटे नहीं और बाहरी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुटाए नहीं आज बैठक में शामिल आलमनगर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह,अभिनाश यादव ,युवा प्रखंड अध्यक्ष अनुरंजन सिंह उर्फ गोल्डन सिंह,अंगद यादव,सुभाष यादव,प्रभाष यादव,मो जुबेर,मो निसार,वशीम अख्तर,प्रभाकर यादव,नीतीश पटेल,बिपिन पटेल,सुभास गुप्ता, संतोष यादव,निरंजन मेहता,कामेश कुशवाहा, पवन यादव,रजिया खातून,बिसो रिसीदेव,सुनील ऋषिदेव,संजय ऋषिदेव,दिनेश ऋषिदेव,सुनील राय,विनोद यादव सहित अन्य सैकड़ों बीएलओ व और सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post