Top News

जिला परिषद द्वारा अनुसंशित 40 लाख 54 हजार की पांच योजनाओं का जिला पार्षद राजीव सिंह ने किया उद्घाटन

पूर्णिया पूर्व/राजेश यादव 

पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 25 के चांदी पंचायत एवं रजीगंज पंचायत में जिला परिषद द्वारा अनुसंशित कुल 40 लाख 54 हजार की पांच योजनाओं का उद्घाटन किया गया। ग्राम पंचायत चांदी के वार्ड 8 में पंद्रहवीं वित्त आयोग योजना मद अंतर्गत 7 लाख 97 हजार 300 सौ की राशि से  रानीपतरा चौक से रजीगंज जाने वाली मुख्य सड़क के बगल में बेसिक स्कूल के पीछे सार्वजनिक मांडल शौचालय का उद्घाटन वहीं रजीगंज पंचायत में चार योजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिसमें रजीगंज गांव में श्याम साह के घर से संजय साह के घर तक नाला सहित पीसीसी सड़क जिसका प्राकलित राशि 10 लाख 17हजार 700 रुपए वहीं  रजीगंज गांव के दुर्गा स्थान परिसर में सार्वजनिक मांडल शौचालय जिसकी प्राकलित राशि 6 लाख 21 हजार 100 रुपए


रजीगंज पंचायत के महादलित टोला वार्ड नंबर 3 में पत्थर ऋषि के घर से देवन यादव के घर तक पीसीसी सड़क जिसकी प्रकलित राशि 9 लाख 97 हजार रुपए। ‌राजीगंज पंचायत के फसिया गांव स्थित मदरसा तजेमूल इस्लाम के प्रांगण में सार्वजनिक मॉडल शौचालय जिसका प्राक्कलित राशि 6 लाख 21 हजार रुपए जिसका उद्घाटन आगुंतक अतिथि ग्रामीण और प्रबुद्ध जनों संग मिलकर संयुक्त रुप से जिला पार्षद राजीव सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के बाद लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह ने कहा कि आज विकास के लिए आप लोगों को कही जाने की जरुरत नहीं है आपके लिए पंचायती राज के सभी जनप्रतिनिधि हमेशा सेवा के लिए ततपर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आप सबों को पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ कि इस क्षेत्र की जो भी समस्या जैसे बिजली, शिक्षा, पानी, सड़क इन सभी समस्या के लिए प्रयासरत रहा हूं और आगे भी रहूंगा। अपने कार्य क्षेत्र में हरसंभव प्रयास कर छोटी से बड़ी सड़को का निर्माण करवाने का प्रयास किया है

खासकर महादलित व अल्पसंख्यक क्षेत्र में हमारा प्रयास रहा कि एक भी सड़क ना छुटे। केवल योजना चलाये जाने मात्र से इसकी सफलता सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है। बल्कि इसके लिए समर्पित भाव से जनता के हक में, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को तन्मयता के साथ काम करना पड़ता है। मौके पर उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि  सुख-दुख के लिए हमेशा साथ हैं जिन्हें भी जो दिक्कत हो उनके लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। मौके पर अजय साह,बमबम साह,मो.बुटन संजय कुमार साह ,वार्ड सदस्या सोनम देवी, आनंत साह, बलवीर साह, अशोक मेहता मुंशी यादव, सुदीप सरकार, रंजीत चौधरी, वकील यादव मुस्लिम दीवान,मो.अख्तर, अमृता देवी, शैलेंद्र साह,मो.जाकीर, रिंकु साह, मोनू साह,मंटू चौधरी, वीरेंद्र सिंह, विनोद मेहता, मुन्ना पोद्दार इत्यादि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post