मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में भेलाही गांव के पास शनिवार की सुबह करीब सात बजे अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार महिला गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई। बताया गया कि दिग्घी वार्ड सात निवासी रमेश साह की पत्नी बेचो देवी (55) वर्ष अपने छोटे पुत्र नीतीश कुमार के साथ बाइक से कोल्हायपट्टी डुमरिया अपने रिस्तेदार के यहां से अहले सुबह घर लौट रही थी
इसी दौरान भेलाही के पास अज्ञात वाहन के ने बाइक में ठोकर मारकर फरार हो गया। दुर्घटना में बेचो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देख मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान बेचो देवी दम तौर दिया। परिजनो ने शव को घर लेकर आ गया। सूचना पर थाना से एसआई शिवानी कुमारी दल बल के साथ पहुंची। परिजनो से जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि मृतिका बेचो देवी दिग्घी वार्ड एक की वार्ड सदस्या थी। घटना से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। आस पास का माहौल गमगीन हो गया है। मृतिका के परिवारजन बदहवास है। बड़े पुत्र गुलशन और छोटे पुत्र नीतीश मां की मौत से पूरी तरह मर्माहत है। पति रमेश साह दिल्ली में है।



Post a Comment