Top News

मधेपुरा में पुलिस अधिकारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 

मधेपुरा/मिथिलेश कुमार 

जिले के मठाई पुलिस शिविर प्रभारी सब-इंस्पेक्टर मितेंद्र मंडल को निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।निगरानी विभाग के अधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मितेंद्र मंडल ने वकील यादव नामक व्यक्ति से केस में मदद करने के नाम पर 20 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत प्राप्त होने पर विभाग द्वारा मामले का सत्यापन किया गया


और विशेष धावा दल का गठन कर कार्रवाई की गई।योजना के तहत शिकायतकर्ता से रुपये लेते ही टीम ने पुलिस शिविर प्रभारी को धर दबोचा। गिरफ्तार अधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए निगरानी विभाग अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई है।इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग निगरानी विभाग की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post