Top News

माकपा के जिला कमिटी की बैठक में सदर विधानसभा से महागठबंधन के द्वारा माकपा चुनाव लड़े और जिला सचिव राजीव सिंह को उम्मीदवार बनाने9 की सहमति दिया

रानीपतरा/राजेश यादव 

पूर्णियां पूर्व प्रखंड के रानीपतरा में सोमवार को माकपा जिला कमिटी की बैठक किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि माकपा के पूर्व राज्य सचिव सह केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड वजाहद हुसैन ने किया और मंच संचालन कॉमरेड सुदीप सरकार के द्वारा किया गया।मौके पर कॉमरेड अवधेश कुमार ने सम्पन्न हुए जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए जिला कमिटी को धन्यवाद दिया।साथ ही उन्होंने वोटर लिस्ट में छुटे हुए लोगों के नाम को जोड़ने ,और बूथ कमिटी को मजबूत करने की जरूरत को महत्वपूर्ण बताया,साथ ही पार्टी के द्वारा 15 सितंबर तक सभी बूथ पर बी एल ए 2 बनाने पर जोर दिया।जिससे बूथ पर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए तैयार हों


वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला कमिटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सदर विधानसभा से माकपा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेगी जो राजनीति और संगठित रूप से पार्टी के लिए जरूरी है।साथ ही पूर्णियां जिले में सभी सीटों पर भाजपा गठबंधन को हराने के लिए पार्टी संगठन पूरे मजबूती से काम करेंगे। सदर विधान सभा से माकपा के जिला सचिव कॉमरेड राजीव सिंह को उम्मीदवार बनाने की सहमति जिला कमिटी सदस्य ने सर्व सहमति से दिया। वहीं सर्व सहमति से जिला कमिटी सदस्य ने इस बार के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के समर्थित पार्टी माकपा के नेतृत्व में चुनाव कराने और सदर विधानसभा से माकपा को चुनाव लड़ने की बात कही।साथ ही कमिटी सदस्य ने अपने अपने मंतव्य में कहा कि सदर विधानसभा में अमर शाहिद कॉमरेड अजीत सरकार के सहादत के बाद,यहां से लगातार भाजपा जीत रही है

जबकि उनके विरोध में यहां से लगातार कोंग्रेस, और राजद के उम्मीदवार चुनाव लड़े हैं।लेकिन प्रत्येक बार चुनाव के नतीजों में जीत और हार के बहुमत में भारी अंतर बढ़ता ही गया है।जिसको लेकर जिला कमिटी सदस्य ने पूरी तत्परता से 2025 के  विधान सभा चुनाव में महागठबंधन से भाजपा को हराने के लिए सीपीआईएम को ही सीट आवंटन करने की अपील किया है।जिला कमिटी सदस्य ने कहा कि सदर विधानसभा में माकपा के  द्वारा ही इस सीट पर भाजपा को कड़ी शिकस्त दिया जा सकता है ।और महागठबंधन की जीत सुनिश्चित किया जा सकता है।मौके पर कॉमरेड सरोज कुमार लाल,कॉमरेड सुधिलाल मुंडा,कॉमरेड सूरज चौहान,इंद्रा देवी,रूपा कुमारी,पूनम देवी,नारायण राम,खदरु उरांव,गुड्डू महतो,महफूज आलम,कॉमरेड चंदन उरांव,लालबहादुर उरांव,राजू ऋषि,सहित सभी जिला कमिटी के सदस्य,मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post