कटिहार/शंभु कुमार
रविवार की देर संध्या कोढा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग फुलवरिया चौक पेट्रोल पंप के समीप अररिया के कुर्साकांटा से भागलपुर जा रही बस में अचानक आग लग गई। जो कि देखते ही देखते आग के गोला में तब्दील हो गई। आग लगने की वजह शार्ट शर्किट बताई जा रही हैं। वही यात्रियों ने बताया कि चलती बस में।ड्राइवर के समीप धुँआ निकलता देख ड्राइवर को दिखाया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोककर गाड़ी खाली करने को लेकर चिल्लाने लगे। वही बस में बैठे 60 यात्री किसी तरह बस से कूदने लगे। वही देखते ही देखते चंद मिनट में आग पूरे बस में फैल गई। वही रेक्सीन की सीट होने की वजह से 5 मिनट के अंदर ही बस पूरी तरह आग के चपेट में आ गई थी। बस में ज्यादातर महिलाएं और बच्चें थे
बताया जा रहा हैं कि अररिया जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचंदा से मंदिर में कलश स्थापना और पूजापाठ के उपरांत गंगा नदी में कलश विसर्जन करने के लिए सभी भागलपुर जा रहे थे। तभी रास्ते मे कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया के समीप बस में आग लग गई। आग में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं हैं। वहीं बस में रखा सभी श्रद्धालुओं के समान जल गए। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बस में आग लगते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई
मगर सब कुछ जल जाने के 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची। वहीं दूसरी तरफ बीच सड़क पर आग लगी होने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी भीड़ लगी रही। वही घटना की सूचना मिलते ही एएसआई मनुओझा व अन्य पुलिस टीम की घटनास्थल पहुंची। जहां घटना की जानकारी लेते हुए जाम में फंसे सभी वाहनों को निकालते हुए आवागमन को सुलभ कराया



Post a Comment