मधेपुरा : केपी कॉलेज मुरलीगंज में मंगलवार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय के विस्तार पटल का विधिवत उद्घाटन कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर ने किया। इस मौके पर कुलसचिव अशोक कुमार ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने बताया कि विस्तार पटल 15 सितंबर से कार्यरत हो जाएगा। इसके शुरू होने से न केवल मुरलीगंज बल्कि आसपास के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के साथ-साथ उदाकिशुनगंज के महाविद्यालयों के छात्रों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी। अब छात्रों को विभिन्न कार्यों के लिए विश्वविद्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा
वे अपने-अपने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से आवेदन अग्रसारित कराकर सीधे केपी कॉलेज विस्तार पटल पर जमा करेंगे। इसके बाद आवेदन विश्वविद्यालय भेजा जाएगा और कार्य संपन्न होने पर निर्धारित समय सीमा में परिणाम विस्तार पटल से ही उपलब्ध कराया जाएगा। कुलपति के इस प्रयास से ग्रामीण और अतिपिछड़े क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। उद्घाटन के बाद परिसर में मौजूद छात्रों और शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। विस्तार पटल संचालन के लिए महाविद्यालय के कर्मी अभिषेक कुमार और नीरज कुमार निराला की प्रतिनियुक्ति प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा द्वारा की गई है।


Post a Comment