एक दिवसीय सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कटिहार/सिटी हलचल न्यूज 

जिला कृषि कार्यालय कटिहार में इफको द्वारा बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्‌घाटन जिली कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, राज्य विपणन प्रबंधक  इफ को अशोक कुमार, पालीवाल एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रधान मृणाल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बिक्रेताओं ने क्रय पंजी संधारण एवं उर्वरुक निर्धारित मूल्य पर बेचने का आग्रह किया


राज्य विपणन प्रबंधक इफको ने इफको नैनो एवं अन्य उत्पाद के बारे में विस्तार से बताया साथ ही आने वाले रबी में उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित कराने  का आह्वान  किया। कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक आत्मा शशिकान्त झा ने आत्मा की योजनाओं के बारे मैं विस्तार से बताया। कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने खरीफ एवं रबी खेती के बारे में विस्तार से बताया

क्षेत्रीय प्रबंधक इफको पटना राजीव लोचन ने  मृदा संवर्धन एवं संतुलित उर्वरक उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र अधिकारी पीयूष  कुमार ने किया । कार्यक्रम में  सभी प्रखंड से आये लगभग 80 बिक्रेताओं 'ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments