केवट गामा मोड़ के समीप टोटो अनियंत्रित होकर पलटने से टोटो सवार तीन लोग घायल इलाज के लिए भर्ती

 

 तीनों घायल का सीएचसी में किया प्राथमिक उपचार 

कुमारखंड /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता 

मधेपुरा : कुमारखंड थाना क्षेत्र के केवटगामा मोड़ के समीप शुक्रवार को दोपहर तीन बजे  टोटो अनियंत्रित होकर पलटने से टोटो सवार तीन लोग घायल हो गया। परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया। बताया गया कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परवा नवटोल वार्ड 8 निवासी गजेंद्र ऋषिदेव का आठ वर्षीय रितेश कुमार 


गोनर ऋषदेव का दस वर्षीय पुत्र शोरव कुमार और शहनाज खातून अपने रिश्तेदार के घर सिहपुर मुशहरी टोला आए थे। घर वापस लौटने के दौरान टोटो रिक्शा भाड़ा कर परवा नवटोल लौट रहे थे। जैस ही केवटगामा मोड़ के समीप पहुंचा कि टोटो चालक टोटो लेकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टोटो पर सवार आठ वर्षीय रितेश कुमार, दस वर्षीय शोरभ कुमार और शहनाज खातून घायल हो गई इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments