स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

 

 मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना पर बैठे। कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। धरना पर बैठे कर्मियों ने बताया कि हमलोग वर्षों से स्वच्छता व्यवस्था संभाल रहे हैं, लेकिन अब तक स्थायी नियुक्ति और मानदेय सहित बुनियादी सुविधाएँ नहीं मिल पाई हैं। कर्मियों ने बताया कि हमारी मांगो में स्वच्छता पर्यवेक्षक को अंशकालिक से हटाकर पूर्ण कालिक किए जाने, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 8 नवंबर 2022 को निर्गत पत्र के अनुसार संविदा लागू किया जाने, पंचायती राज विभाग के पत्रानुसार 20,000 रुपया मासिक मानदेय लागू करने, सेवाकाल की अवधि 60 वर्ष तक करने


सभी बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान करने, स्वच्छता कर्मियों को न्यूनतम दस हजार मासिक मानदेय देने, कार्य अवधि के दौरान मृत्यु पर आकस्मिक मृत्यु लाभ के साथ परिजन को उसी पद पर नियुक्त करने एवं ईपीएफ की सुविधा लागू करने के साथ ही अतिरिक्त कार्य पर अतिरिक्त भत्ता और विभागीय कार्य छोड़कर अन्य कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति पर रोक लगाने की मांग शामिल है

धरना में शामिल कर्मियों ने कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान प्रखंड परिसर में कर्मियों ने नारेबाजी कर अपनी एकजुटता दिखाई। मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक मुरलीगंज के प्रखंड अध्यक्ष रामरतन कुमार, सचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, अमित आनंद, रंजीत कुमार, अंकित कुमार, फूलचंद कुमार, बिट्टू कुमार एवं राजीव कुमार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments