मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयो के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रभातफेरी निकाली। सरकारी कार्यालयो और विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यालय सहित अन्य जगहो पर लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया
इस दौरान ब्लॉक में प्रखंड प्रमुख मोहम्मद जब्बार, नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ वरुण कुमार, व्यापार मंडल में अध्यक्ष गोपी कृष्ण, शहीद स्मारक पर पवन यादव, चैंबर ऑफ कॉमर्स में अध्यक्ष शिवशंकर भगत, कलाभवन में पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार, केपी कॉलेज में प्राचार्य डाॅ अशोक कुमार झा, बीएल हाई स्कूल में एचएम कविता नंदनी ने झंडातोलन किया
लोगों राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके साथ ही प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी बड़े ही धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।