चेहल्लुम पर्व को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

 

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता 

चेहल्लुम  पर्व को लेकर  मंगलवार को सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अनिकेत कुमार कर रहे थे।बैठक में एसडीपीओ वन  गौतम कुमार ,ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार,सदर सीओ राहुल कुमार,सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन मौजूद रहे। बैठक में शहर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे। इस दौरान   चेहल्लुम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए


खासकर पर्व के दौरान विषेष रूप से शहर की साफ सफाई,शांति बहाल रखने की बात कही गई।एसडीएम अनिकेत कुमार  ने कहा कि सामने चेहल्लुम पर्व है ।लोग शांति से पर्व मनाएंगे। पर्व को पर्व की तरह मनाना है। किशनगंज जिला हमेशा से शांत जिलों की श्रेणी में आता रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चेहलुम शहादत का पर्व है। इसीलिए शांति प्रिय जुलुश निकालें

यह जिम्मेवारी पुलिस के साथ साथ शहर के प्रबुद्ध लोगों की भी है।शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।बैठक में पार्षद मनीष जालान, प्रसाद प्रतिनिधि फिरोज आलम, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा, वरीय राजद नेता उस्मान गनी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू,शिवनाथ मल्लिक आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post