Top News

विधुत उपभोक्ताओं के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन

 

अमौर/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णियां। अमौर प्रखंड क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान एवं मच्छट्टा हाई स्कूल मैदान सहित अन्य जगहों में विधूत उपभोक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिनमें वीसी के माध्यम से बिहार के घरेलू उपभोक्ताओं को राज्य सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देकर बड़ी सौगात दी है, इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे, कार्यक्रम में लोगों को बताया गया कि घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक प्रतिमाह बिजली की खपत पर कोई भी भुगतान नही करना होगा


मुफ्त 125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर लोगों में हर्ष का माहौल देखने को मिला ,1 अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है़ उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है़,विधुत आपूर्ति प्रशाखा रमनी एवं अमौर में विभिन्न आठ स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, इस कार्यक्रम में स्क्रीन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन को लोगों ने सुना,साथ ही लोगों से अपील करते हुए जेई विशाल कुमार ने कहा की सभी लोग इस योजना का लाभ उठाते हुए बिजली का सही उपयोग करें

इस संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें, इस आयोजित कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन, (एसडीओ बिजली) आर के सिंह ,कनीय अभियंता विशाल कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी, जाकिर आलम, अबुतालिब, विकाश कुमार, राहुल कुमार, मतीउर्रहमान, वारिस,नुर आलम, आजम अन्य सभी विधुत कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post