पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियां: गुरुवार को श्री अंशुल कुमार, भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, पूर्णिया के द्वारा रुपौली अंचल में चल रहे विभिन्न सामुदायिक रसोई केंद्र, मानव दवा हेतु चिकित्सा दल, पशु दवा एवं चारा, अस्थायी शौचालय विभिन्न आवश्यक कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कंफ्रेंसिग के माध्यम से की गयी lजिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप कार्य करने हेतु निदेशित किया गया
बैठक में जिला से अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा, अंचल अधिकारी रुपौली और संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण जुड़े हुए थे।जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़/ आपदा प्रभावित गांव एवं टोला के प्रभावित परिवारों को एसओपी के अनुसार सभी आवश्यक सहायता ससमय उपलब्ध करायें।