जसवंत यादव हत्या मामले में पत्नी समेत पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

मृतक की मां उर्मिला देवी (60) ने अपने पुत्र की हत्या में पत्नी सहित पांच को किया नामजद। 

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नाढ़ी पंचायत के खाड़ी दक्षिण वार्ड 14 निवासी जसवंत यादव उर्फ जासो हत्याकांड में पत्नी समेत पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया। मृतक जसवंत की मां उर्मिला देवी (60) ने पुत्र के हत्या मामले में पुतोहू और उनके बहनोई सहित अन्य तीन को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी पुनिता देवी, पुनीता के बहनोई राजेश यादव और गाँव के हीं अंशु कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। खाड़ी दक्षिण वार्ड 15 निवासी पुनीता के दामाद अमित कुमार और शुभम कुमार घटना के बाद से फरार है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलो पंचायत के बेलोडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास नहर किनारे धान खेत में बीते सोमवार की सुबह जसवंत यादव का खुन से लतपत शव बरामद हुआ


जिसका गला रेतकर हत्या कर धान खेत में फेक दिया गया था। अहले सुबह शौच करने गए ग्रामीणो ने धान खेत में खुन से लतपत एक व्यक्ति का शव देखा। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा होने लगी और उनका पहचान खाड़ी दक्षिण वार्ड 14 निवासी जसवंत यादव उर्फ जासो के रूप में हुई। थाना में दर्ज कराए गए मामले में जसवंत की मां उर्मिला देवी (60) वर्ष पति सुभुकलाल यादव ने बताया है कि मेरी पुतोहू पुनीता देवी से मेरे पुत्र जसवंत उर्फ जसो यादव से पति पत्नी के बीच करीब तीन वर्षों से न्यायालय मधेपुरा में मामला चला आ रहा था। और मेरी पुतोहू पुनीता देवी को अमित कुमार उर्फ गुरुदेव कुमार, जीजा राजेश यादव ग्राम बेलोडीह वार्ड तीन के बीच पूर्व से अवैध सम्बन्ध चल रहा था। जिसका जसवंत विरोध करता था। मेरी पुतोहू अमित कुमार से अपनी नाबालिग पुत्री नेहा कुमारी (12) वर्ष कि शादी एक साल पूर्व कर दिया था। इसी बीच मेरी पुतोहू पुनीता देवी मेरे पुत्र पर एक बीघा जमीन अपने दमाद अमित उर्फ गुरुदेव कुमार को रजिस्ट्री करने का दबाव बनाते थे

मेरा पुत्र जमीन रजिस्ट्री करने से इनकार करते आ रहा था। जिसमे मेरी पुतोहू पुनीता देवी अपने सहयोगी के साथ मिलकर जान से मार देने की धमकी देते आ रही थी। रविवार की रात अंशु कुमार द्वारा मेरे पुत्र जसवंत कुमार उर्फ़ जसो को घर से बुलाकर खाद लोड करने के बहाने ग्राम बेलोडीह राजेश यादव के घर के पीछे नहर के बगल में सभी मिलकर ले गया। तथा उपरोक्त सभी लोग षड्यंत्र कर मेरे पुत्र कि गला रेतकर हत्या कर नहर के बगल वाले खेत में फेक दिया। ग्रामीणो के द्वारा पता चला कि जसवंत की हत्या कर दिया गया है। जसवंत यादव उर्फ जासो अपनी पत्नी की हरकत से परेशान रहते थे। लोगों का कहना है कि जसवंत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। जिसका गलत फायदा उठाकर पत्नी मनमानी रवैए अपनाए हुए थे। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि जसवंत हत्याकांड में पत्नी समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमे तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना से जुड़े अन्य बिन्दुओ पर जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments