Top News

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने किया जनसंपर्क, 22 अगस्त को बोधगया में प्रधानमंत्री मोदी के ऐतिहासिक आगमन हेतु निमंत्रण पत्र वितरित l


गयाजी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित भाजपा नेताओं ने आज नूतन नगर, चांद चौरा, कालीबाड़ी तथा रविदास टोला क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के गया आगमन हेतु लोगों को आमंत्रित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर खुशी का इजहार करते हुए प्रत्येक परिवार को निमंत्रण पत्र भेंट करते हुए 22 अगस्त को होने वाली विशाल जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की।डॉ. मिश्रा ने कहा कि “22 अगस्त का दिन गया और पूरे मगध क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बोधगया की पावन धरती पर आकर न केवल जनता से संवाद करेंगे, बल्कि गया को विकास की नई सौगात देंगे। इस रैली का रिकॉर्ड गया जी के राजनीतिक इतिहास में अभूतपूर्व होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि इस जनसभा में सहभागिता की दृष्टि से गया जी में अब तक की सभी रैलियों का रिकॉर्ड टूट जाएगा।प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में गया को लगभग 100 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। इनमें प्रमुख आकर्षण विष्णु कॉरिडोर (मोदी गलियारा) का शिलान्यास तथा अमृत भारत योजना के तहत गया से सीधे दिल्ली के लिए नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाना शामिल है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल गया के गौरव को बढ़ाएगा, बल्कि पूरे बिहार को विकास की नई दिशा प्रदान करेगा। निमंत्रण पत्र वितरण अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आस्था और समर्थन व्यक्त करते हुए “मोदी जी जिंदाबाद” के नारे लगाए और 22 अगस्त को बोधगया पहुँचने का संकल्प लिया। डॉ. मिश्रा ने उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि इस अवसर को केवल रैली न समझकर एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखें और अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वागत करें। डॉ मिश्रा ने कहा कि “यह रैली नहीं, बल्कि इतिहास रचने का क्षण होगा। बोधगया की धरती इस बात की साक्षी बनेगी कि जनता और नेतृत्व के बीच विश्वास एवं विकास का बंधन कितना मजबूत है। हम सब मिलकर इस दिन को स्मरणीय बनाएँगे और गया की जनता प्रधानमंत्री मोदी जी को भव्य स्वागत देकर अपने प्रेम और समर्थन का संदेश देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post