किशनगंज शहर के कल टैक्सचौक के निकटजर्जर सर्विस रोड को विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर ठीक करवाने का काम किया है।बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने निजी सहयोग से जेसीबी मंगवा कर गड्ढों को भरने का काम किया और सड़क को सुगम बनाने का प्रयास किया।जिला संयोजक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि इस सर्विस रोड पर गड्ढों के कारण लगातार दुर्घटना हो रहा था और लोगो को आने जाने मे तकलीफ हो रही थी
सिर्फ सरकार के भरोसे हम नही बैठ सकते क्योंकि घटना आम लोगों के साथ हो रही है तो ये समाज की भी जिम्मेदारी है कि हम कुछ पहल करें। श्री तिवारी ने कहा कि यह जन चेतना को जगाने के लिए भी किया जा रहा है।दूसरी ओर इन गड्ढों को भरकर हम एनएचआई का ध्यान इधर आकृष्ट करना चाहते हैं की जल्द से जल्द इस मार्ग का मरम्मत करे और लोगो को इस कष्ट से बचाए
इस मौके पर बजरंगदल जिला सह संयोजक राकेश कामती, नगर संयोजक विक्रम कुमार, छोटू पासवान, रितिक राज, सोनू सिंह, राजू पोद्दार, मनीष दास, दीप नारायण शर्मा संग अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।।
0 Comments