मीरगंज /सिटी हलचल न्यूज
मीरगंज पुलिस के द्वारा 345 लीटर विदेशी शराब बरामद करने की मामला प्रकाश में आया है । बताते चले की पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र की मार्ग से भारी मात्रा में शराब टाटा मैजिक द्वारा बंगाल से पूर्णिया रुपौली स्टेट हाईवे होते हुए लाया जा रहा था । जिसकी सूचना थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह को मिली जिसके बाद हरेंद्र कुमार अचल को देर रात किशन टोली गांव से गस्ती से बुलाकर मीरगंज बाजार पर वाहन चेकिंग हेतु तैनात किया गया । देर रात करीब 12:00 बजे पूर्णिया से आ रही टाटा मैजिक गाड़ी जिसका नंबर BR 11 GF 1894 को रोका गया चालक ने भागने की कोशिश परंतु पुलिस ने पीछा कर चालक को रोक लिया
वाहन के साथ शराब तस्कर को जब्त कर थाना लाया गया । बरामद शराब में इंपीरियल ब्लू (750 मिली) 251 बोतल , ब्लेंडर्स प्राइड 24 बोतल (750 मिली) का ऑफिसर्स चॉइस फ्रूटी 240 पीस 180 (मिली) का हवार्ड 5000 बियर के 193 पीस (500मिली) का शामिल है । मीरगंज थानाध्यक्ष सह पुनि रौशन कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा रजीगंज वार्ड नंबर 3 के हीरा यादव उर्फ हीरो यादव और चांदी बाड़ी वार्ड नंबर 14 की अमरजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में दोनों ने माना कि वे दालकोला से शराब लोड कर बिहारीगंज ले जा रहे थे । मीरगंज प्रशासन ने इस करवाई से शराब तस्करों एवं स्मैक तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है ।
0 Comments